Budget 2021: वित्त मंत्रालय में Halwa Ceremony, Basement में Shift हुई Budget team | वनइंडिया हिंदी

2021-01-23 439

The customary halwa ceremony, which marks the process of printing documents for the Union Budget, will be hosted by the finance ministry on Saturday ahead of the presentation of the Union Budget on February 1. Finance minister Nirmala Sitharaman, minister of state for finance Anurag Thakur, secretaries of finance ministry and other officials of the ministry will be present at the ceremony, which will be held at North Block.

1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होना है. इसको लेकर वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. संसद के नार्थ ब्लॉक में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारम, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त मंत्रालय के सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी के साथ बजट निर्माण की प्रक्रिया में शामिल रहे कर्मचारियों को बजट पेश होने तक 10 दिन तक नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में शिफ्ट कर दिया गया.

#UnionBudget2021 #NirmalaSitharaman #HalwaCeremony #OneindiaHindi

Videos similaires